अल्मोड़ा, नवम्बर 19 -- अल्मोड़ा, वरिष्ठ संवाददाता। वन चेतना केंद्र एनटीडी में बुधवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला में सरपंचों और सचिकों को जंगलों की जानकारी दी। वनाधिकारियों, वैज्ञानिकों आदि ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का आयोजन मुख्य संरक्षक कुमाऊं और वन प्रशिक्षण संस्थान हल्द्वानी की निदेशक डॉ. तेजस्वानी पाटिल और सीएफ नॉर्थ कुमाऊं सीएस जोशी के मार्गदर्शन में हुआ। अगुवाई डीएफओ सिविल सोयम प्रदीप धौलाखंडी ने की। संचालन डीडी एफटीआई सूरज तिवारी ने किया। डीएफओ सिविल सोयम ने वन अग्नि प्रबंधन और महत्वपूर्ण जल स्रोतों के संरक्षण पर विचार रखे। यूसीओएसटी के एमेरिटस वैज्ञानिक डॉ. जीसीएस नेगी ने जंगलों के प्रति अपने अनुभव साझा किए। जीबी पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान के वैज्ञानिक ई. डॉ. एके सहानी ने वन पंचायतों के भीतर आजीव...