अल्मोड़ा, सितम्बर 17 -- भाकृअनुप-विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों ने गांवों का दौरा कर किसानों के साथ संवाद किया। खेतों का निरीक्षण कर किसानों को विभिन्न तकनीकों की जानकारी भी दी। उत्तराखंड में सोयाबीन उन्नयन व किसानों को सशक्त बनाने के लिए वीपीकेएएस के वैज्ञानिकों की टीम रैलाकोट, दिगोटी और निरई गांव पहुंची। इसमें डॉ. अनुराधा भारतीय, डॉ. कामिनी बिष्ट, डॉ. हेमलता जोशी और सुरेंद्र गोस्वामी शामिल रहे। वैज्ञानिकों ने फसल की वृद्धि अवस्था, पोषण प्रबंधन, खरपतवार नियंत्रण, कीट व रोग प्रबंधन की स्थिति का मूल्यांकन किया। किसानों को विभिन्न रोगों के रोकथाम के लिए समेकित कीट प्रबंधन तकनीकों के बारे में भी बताया। वीएल 89 व वीएल भट 202 किस्मों के प्रदर्शन पर चर्चा की। चंद्रा देवी, दया देवी, जानकी देवी, आशा जीना, भावना जीना, लक्ष...