मुरादाबाद, जून 14 -- शाहजहांपुर की गन्ना शोध की टीम ने शुक्रवार को अगवानपुर दीवान शुगर मिल क्षेत्र में फसलों का निरीक्षण किया।डॉक्टर अरविंद कुमार व डॉक्टर सुजीत प्रताप सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र के गांव कुड़ा मीरपुर, चक हमीदपुर, कोकरपुर, फतेहपुर बिश्नोई,बैरहमपुर, गांव महेंद्री वह सम्मनदपुर आदि गांवों में जाकर निरीक्षण किया गया। डाक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि इस समय गन्ने की फसल में चोटी बैधक थिप्स ,स्मट, ग्रेसी सूट आदि बीमारी का प्रकोप देखने को मिला है। वहीं चीनी मिल द्वारा कृषको को कोराजन 50 प्रतिशत छूठ पर सागरिका 50 प्रतिशत छूट पर और एम स्टार टॉप 65 प्रतिशत की छूट पर ट्राइकोडर्मा 50 प्रतिशत की छूट पर किसानों को वितरण किया जा रहा है।कहा कि क्षेत्र के सभी किसान इस छूट का भरपूर लाभ उठाएं। ताकि आने वाले समय में गन्ने की फसल को और बेहतर उग...