मऊ, मई 6 -- पहसा। रतनपुरा ब्लाक क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव में सोमवार को कृषि विज्ञान केंद्र पिलखी के वैज्ञानिकों ने किसानों को मृदा नमूना लेने की जानकारी दी। यूपी सरकार द्वारा घोषित वृहद नमूना एकत्रीकरण अभियान के तहत कृषि उन्नति योजना अंतर्गत वैज्ञानिकों ने किसानों को मृदा नमूना लेने की प्रक्रिया बताया। केन्द्र के मृदा वैज्ञानिक डा.प्रशांत सिंह ने किसानों को मृदा नमूना लेने का तरीका बताया। कहा कि मिट्टी का नमूना लेने के लिए खेत के चारों तरफ से 2 मीटर जमीन को छोड़कर खेत के चारों कोनो से और एक बीच से 15 सेमी का गढ्डा बनाकर ऊपर से नीचे की तरफ मिट्टी को खुरचना चाहिए। प्रत्येक गड्ढे से 500 ग्राम मिट्टी को एकत्र करना है। इस तरह से 2.5 किलो मिट्टी को एकत्र करते हुए पुन: उसको आधा करते हैं। मिट्टी को एक पॉलीथीन में रखकर उस पर खेत मालिक का नाम, गां...