काशीपुर, मार्च 5 -- जसपुर। गन्ने की पैदावार बढ़ाने, अगेती प्रजाति का गन्ना बुआई एवं नये सेंटरों को शुरू कराने को लेकर चीनी मिल नादेही एवं गन्ना किसान संस्थान काशीपुर ने किसानों को गोष्ठी मेंजागरूक किया। साथ ही गन्ने की बीमारियों के बारे में बताकर कीटनाशक का प्रयोग करने की सलाह दी। बुधवार को ग्राम जगतपुर पट्टी में आयोजित कृषक गोष्ठी में गन्ना शोध केंद्र पंतनगर के वैज्ञानिक डॉ. सिद्वार्थ कश्यप, डॉ. संजय, डीसीओ कुलश्रेष्ठ फुलेरिया एवं जीएम चीनी मिल सीएस इमलाल ने किसानों से गन्ने की पैदावार बढ़ाने को कहा। कहा कि रेड रोटकी चपेट में आयी गन्ने की प्रजाति 0238 को न बोयें। इसके स्थान पर आठ अगेती प्रजाति, पांच सामान्य प्रजाति एवं तीन जलप्रवाहित प्रजाति के गन्ना बीज बोने को कहा। । यहॉ ट्रेनर कपिल कुमार,पूर्व ब्लॉक प्रमुख रवि डोगरा,प्रेम सहोता,परमेंद...