मेरठ, जून 4 -- विकसित कृषि संकल्प अभियान के अंतर्गत केंद्रीय गोवंश अनुसंधान संस्थान मेरठ के वैज्ञानिकों ने भी किसानों और पशुपालकों को जागरुक करना शुरू कर दिया है। इस कड़ी में संस्थान की टीमों ने मंगलवार को अमरोहा और बिजनौर जनपद में क्षेत्रीय भ्रमण के साथ ही प्रौद्योगिकी प्रदर्शन एवं किसान जागरुकता अभियान चलाया। यह जानकारी डॉ सुशील कुमार ने दी। बताया कि इस अवसर पर किसानों को पशुपालन एवं कृषि से जुड़ी संस्थान की नवीनतम वैज्ञानिक तकनीकों की जानकारी दी गई, ताकि वे वैज्ञानिक दृष्टिकोण से अपनी आय बढ़ा सकें। टीम में डॉ सुशील कुमार, डॉ सिरोही, डॉ दिव्या देवरा, डॉ एसके. डबास, डॉ राजीव रंजन, डॉ रवीन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...