मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 2 -- जानसठ। गांव चितौड़ा के कृषि विज्ञान केंद्र में फसल अवशेष प्रबंधन विषय पर आयोजित कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। जिसमें क्षेत्र के 25 किसानों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण के दौरान किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों, फसल अवशेषों के वैज्ञानिक प्रबंधन तथा अवशेष जलाने के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। कृषि विज्ञान केंद्र बीकानेर के पूर्व अध्यक्ष डा. अतुल चंद्रा, कृषि विज्ञान केंद्र बघरा के अध्यक्ष डा. हंसराज सिंह, कृषि विज्ञान केंद्र शामली के अध्यक्ष डा. संदीप चौधरी, केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. सुरेन्द्र सिंह, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय से डा. केजी यादव एवं डा. आरबी यादव आदि ने किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन की उन्नत तकनीकों, मिट्टी की सेहत सुधारने के उपायों, प्राक...