बगहा, नवम्बर 23 -- नरकटियागंज। बीज निदेशालय ढोली के वैज्ञानिक डा वी. के. चौधरी व इंजीनियर प्रभाकरण ने शनिवार को कृषि वज्ञिान केंद्र, नरकटियागंज का जायजा लेते हुए खरीफ बीज उत्पादन कार्यक्रम 2025 की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान विशेषज्ञ दल ने धान के बीज उत्पादन प्लांटों का मूल्यांकन करते हुए फसल की वृद्धि, पौधों की शुद्धता, रोग-कीट प्रबंधन एवं तकनीकी प्रक्रियाओं की बारीकी से जांच की। जांच के बाद डा चौधरी ने उच्च गुणवत्ता वाले बीज उत्पादन हेतु समयबद्ध कृषि कार्यों और वैज्ञानिक प्रबंधन की आवश्यकता पर जोर दिया। वहीं ई प्रभाकरण ने यंत्रीकरण तथा फार्म मशीनरी के उचित उपयोग को महत्वपूर्ण बताया। मौके पर केवीके नरकटियागंज के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डा आर पी सिंह , डा रातुल मोनी राम ,डा अभीक पात्र आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...