लातेहार, जून 13 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि । भारत सरकार की विकसित कृषि संकल्प अभियान का आयोजन 29 मई से 12 जून 2025 तक लातेहार जिले बालूमाथ , बारियातू,चंदवा,लातेहार समेत विभिन्न प्रखंडों में किया गया। इस अभियान का उद्देश्य किसानों को जागरूक करना और जमीनी स्तर पर वैज्ञानिक जानकारी देना था। इस अभियान के अंतर्गत आईसीएआर राष्ट्रीय माध्यमिक कृषि संस्थान (आईसीएआर- निशा ) एवं कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके), बालूमाथ (लातेहार) के वैज्ञानिकों की तीन टीमों ने जिले के 135 गांवों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजित किया। कार्यक्रमों में किसानों को टिकाऊ कृषि पद्धतियां,जल एवं संसाधन संरक्षण तकनीकें,जलवायु-अनुकूल खेती व किसान कल्याण हेतु विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। वैज्ञानिकों ने किसानों से सीधे संवाद कर उनकी स्थानीय समस्याओं को सम...