आगरा, मई 2 -- शाहजहांपुर से आए गन्ना शोध संस्थान के वैज्ञानिक डा. सुशील कुमार विश्वकर्मा, डा. अनिल कुमार सिंह व डा.नीलम कुरील ने बुधवार को मानपुर नगरिया क्षेत्र में गन्ने की फसल का निरीक्षण कर किसानों को फसल में लगने वाले चोटी भेदक रोग की पहचान और उसमें रोकथाम के लिए कीटनाशक दवाई के प्रयोग के बारे में जानकारी दी। वैज्ञानिकों ने किसानों को बताया कि इस के रोग लगने से गन्ने की पैदावार में गिरावट हो जाती है। जैसा कि इस रोग का नाम है चोटी भेदक तो यह कीट गन्ना के सिर को भेद देता है, जिससे फसल का बढ़ना रूक जाता है। वैज्ञानिकों ने मानपुर नगरिया क्षेत्र के गांव नगला अहेरिया के किसान गरीबदास पुत्र मुल्लू के गन्ना पेड़ी प्रजाति, गांव उढ़ैर के सब्बीर आदि की फसलों का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर जिला गन्ना अधिकारी ओम प्रकाश सिंह, न्यौली शुगर मिल के अध...