लखीमपुरखीरी, जून 13 -- भारत विकास परिषद छोटी काशी ने पर्यावरण जागरूकता सप्ताह मनाया। जिसको लेकर मोहल्ला मुन्नूगंज स्थित पैरामाउंट कंपटीशन क्लासेज पर एक वैचारिक गोष्टी का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम मुख्य अतिथि नैमिष प्रांत के प्रांतीय मार्गदर्शक द्वारिका प्रसाद रस्तोगी, गौरव अवस्थी, शैलेन्द्र सक्सेना, नगर अध्यक्ष अनुज खरे की मौजूदगी में किया गया। मुख्य वक्ता केन ग्रोवर्स नेहरू पीजी कॉलेज के प्रोफेसर गौरव अवस्थी ने पर्यावरण में होने वाले प्रदूषण और उनके निवारण की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जो कार्बन हम सभी एक वर्ष में उत्सर्जित करते हैं इस कार्बन को नष्ट करने में पृथ्वी को 90 वर्ष लगते हैं। शाखा अध्यक्ष अनुज खरे ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। गोष्ठी के बाद पदाधिकारियों के साथ पूर्व सांसद रवि प्रकाश वर्मा द्वारा कृषक समाज...