हापुड़, जून 2 -- एकेपी इंटर कॉलेज हापुड़ में चल रहे सप्त दिवसीय, आवासीय आर्य कन्या आत्मरक्षा एवं चरित्र निर्माण शिविर का समापन हो गया। समारोह के मुख्य अतिथि डॉ सत्यपाल सिंह पूर्व मंत्री भारत सरकार एवं पूर्व पुलिस कमिश्नर मुंबई रहे। अध्यक्षता कॉलेज के प्रधान नरेंद्र आर्य ने की। अतिथियों का स्वागत महासचिव आनंद प्रकाश आर्य और प्रबंधक शशांक आर्य द्वारा किया गया। पूनम आर्य एवं प्रवेश आर्य ने अपनी सहयोगियों द्वारा बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के सूत्र शारीरिक,आत्मिक एवं सामाजिक उन्नति जीवन में कैसे प्राप्त कर सकते हैं, का प्रशिक्षण दिया। व्यायाम,आसान,लाठी,तलवार बाजी का समारोह में प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि डॉ.सत्यपाल सिंह ने बताया कि हमारे भारत वर्ष में प्राचीन काल से समय समय पर वीर महिलाएं हुई हैं। जिनके कारण धर्म,संस्कृति की रक्षा होती रही है।...