समस्तीपुर, जून 8 -- शाहपुर पटोरी, निज संवाददाता। भाजपा सिर्फ एक पार्टी नहीं बल्कि एक वैचारिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रवादी संगठन है। राष्ट्र के प्रति समर्पण और भारत का विकास इस पार्टी की रीढ़ है। उक्त बातें शनिवार को पटोरी के वरिष्ठ भाजपा नेता राम भवन चौधरी के आवास पर आयोजित विकसित भारत का अमृत काल-सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के 11 साल बेमिसाल, जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कही। उन्होंने कहा कि भारत ने पिछले 11 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चौमुखी विकास किया है। उनके नेतृत्व में वैश्विक स्तर पर देश की अपनी अलग पहचान बनी है। सामरिक और आर्थिक रूप से भारत सबल हुआ है। एक बार फिर भारत अपनी सांस्कृतिक, ऐतिहासिक विरासत प्राप्त करने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने ...