मुंगेर, जुलाई 19 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि पूर्व रेलवे कोलकाता के प्रीसिंपल चीफ मेक्नीकल इंजीनियर (पीसीएमई) परमानंद शर्मा शुक्रवार को जमालपुर पहुंचे, तथा जमालपुर वर्कशॉप के विभिन्न शॉपों व स्थलों का निरीक्षण किया। पीसीएमई पहले हावड़ा से मालदा आए, फिर मालदा से भागलपुर और भागलपुर से अप विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन से जमालपुर पहुंचे थे। रेल इंजन कारखाना जमालपुर के सीडब्लूएम विनय कुमार वर्णवाल ने पीसीएमई को जमालपुर स्टेशन पर स्वागत किया। इसके बाद पीसीएमई जमालपुर वर्कशॉप पहुंचे और बीटीपीएन स्थल, डब्लूआरएस 5, डीजल शॉप, व्हील शॉप, वैगन स्पीफिन शेड का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली ने जमालपुर कारखाना को प्रत्येक माह 650 वैगन मरम्म्त (पीओएच) का टारगेट दिया है। लेकिन इसे बढ़ाना होगा। कारखाना को प्रत्येक माह प्रथम चरण में 800 तथा ...