मथुरा, अगस्त 10 -- बरसाना। थानांतर्गत नंदगांव-बरसाना रोड पर कृष्णा कॉलेज की समीप शुक्रवार रात सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गयी, जबकि महिला दरोगा समेत दो घायल हो गये। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज घायल दरोगा को उपचार के लिये हायर सेंटर फरीदाबाद भेजा गया है। शुक्रवार रात वैगनार कार बरसाना-नंदगांव के मध्य कृष्णा कॉलेज के समीप गांव नंदगांव निवासी बाबूलाल व विष्णु खेत से वापस घर की ओर लौट रहे थे। तभी बरसाना की ओर से जा रही वैगनार कार ने उसमें टक्कर मार दी। इसके चलते बाबूलाल व विष्णु घायल हो गये और कार सवार महिला दरोगा कोकिलावन चौकी इंचार्ज गुंजन चौधरी भी घायल हो गयीं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों के सहयोग से घायलों को फरीदाबाद उपचार को भिजवाया। वहां चिकित्सकों ने बाबूलाल को मृत घोषित कर दिया। विष्णु और गुंजन चौधरी का...