नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- देश में नया GST 2.0 लागू होते ही कारों की खरीदने की लूट सी मच गई है। देश की लीडिंग कंपनियों के लिए नए GST का पहला दिन काफी शानदार रहा। मारुति ने 25,000, हुंडई ने 11,000 और टाटा ने 10,000 से ज्यादा कारों सिर्फ एक दिन में बेच डाला। इससे ये भी साफ हो गया है कि नवरात्रि सभी कंपनियों के लिए रिकॉर्ड बिक्री के साथ खत्म होने वाली है। वैसे, देश के हैचबैक सेगमेंट की कारों पर सबसे ज्यादा टैक्स कटौती हुई है। ऐसे में हम यहां पर टॉप-10 हैचबैक कारों की पुरानी और नई कीमतों के अंतर और उनके सभी वैरिएंट की नई एक्स-शोरूम कीमतें दिखा रहे हैं। 1. मारुति वैगनआरमारुति वैगनआर की पुरानी एक्स-शोरूम कीमत 5,78,500 रुपए थी, जो अब घटकर 4,98,900 रुपए हो गई है। यानी इसकी कीमत में 79,600 रुपए की टैक्स कटौती हुई है। अगस्त में इसकी 14,552 यूनिट बिकी...