नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- नवंबर 2025 में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 हैचबैक कारों की लिस्ट आ गई है। इस सेगमेंट में हर बार की तरह मारुति सुजुकी इंडिया का दबदबा देखने को मिला। कंपनी के पोर्टफोलियो में सबसे ज्यादा हैचबैक हैं। टॉप-10 की लिस्ट में 5 मॉडल मारुति के शामिल रहे। वहीं, टाटा और हुंडई के 2-2 और टोयोटा का एक मॉडल शामिल रहा। इस लिस्ट को टॉप करने का काम स्विफ्ट ने किया। स्विफ्ट ने नंबर-1 रहने वाली वैगनआर को बड़े अंतर के साथ पीछो छोड़ दिया। मारुति के अलावा किसी भी कंपनी का मॉडल 10 हजार यूनिट का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। चलिए एक बार नवंबर की टॉप-10 हैचबैक को देखते हैं। टॉप-10 हैचबक सेल्स की बात करें तो मारुति सुजुकी स्विफ्ट की नवंबर 2025 में 19,733 यूनिट बिकीं। जबकि, नवंबर 2024 में इसकी 14,737 यूनिट बिकी थीं। यानी इसे 34% की ग्रोथ मिली। म...