नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- सितंबर की सेल्स में देश के हैचबैक सेगमेंट में एक बार फिर मारुति स्विफ्ट ने अपना परचम फहरा दिया। खास बात ये है कि पिछले महीने टॉप-5 कारों की लिस्ट में एक भी हैचबैक शामिल नहीं रही। हालांकि, देश की सभी पॉपुलर हैचबैक को टॉप-10 में शामिल रहीं। इस लिस्ट में स्विफ्ट ने अपनी ही कंपनी की वैगनआर और बलेनो को पीछे छोड़ दिया। नए GST 2.0 के आने से इसकी सेल्स में इजाफा हुआ है। हालांकि, सितंबर 2024 की तुलना में स्विफ्ट की बिक्री डाउन रही। स्विफ्ट को LXI, VXI, VXI (O), ZXI और ZXI Plus ट्रिम में खरीद सकते हैं। चलिए एक बार इस कार के सभी वैरिएंट की नई कीमतों के साथ सितंबर की टॉप-10 कारों की लिस्ट पर भी नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- अर्टिगा की निकल गई हेकड़ी! फाइनली इस 7-सीटर ने नंबर-1 की पोजीशन हथिया लीस्विफ्ट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस...