नई दिल्ली, जून 10 -- भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कारों की लिस्ट सामने आ गई है। पिछले महीने यानी मई में इस सेगमेंट में जिन कारों का दबदबा देखने को मिला उसमें मारुति के सबसे ज्यादा मॉडल शामिल हैं। टॉप कारों की लिस्ट में पहली चार पोजीशन पर मारुति के मॉडल शामिल रहे। इस लिस्ट को टॉप करने का काम स्विफ्ट ने किया। मई में इसकी 14,135 यूनिट बिकीं। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.49 लाख रुपए है। हालांकि, अब इस सेगमेंट में शामिल कारों की सेल्स पर निगेटिव असर देखने को मिल रहा है। कई मॉडल की लिस्ट 2 हजार यूनिट से कम रही। चलिए इस सेगमेंट की सेल्स पर एक नजर डालते हैं। मई 2025 की टॉप हैचबैक सेल्स की बात करें तो मारुति स्विफ्ट की 14,135 यूनिट, मारुति वैगनआर की 13,949 यूनिट, मारुति बलेनो की 11,618 यूनिट, मारुति ऑल्टो की 4,970 यूनिट, टोयोटा ग्लैंजा...