लखनऊ, जुलाई 10 -- सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए बेटियों को वैक्सीन जरूर लगवाएं। नौ से 14 साल की लड़कियों को वैक्सीन की दो डोज लगाई जाती हैं। इससे अधिक उम्र की युवतियों को वैक्सीन की तीन डोज लगाई जाती है। यह वैक्सीन सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए सुरक्षा कवच की तरह काम करती है। यह जानकारी केजीएमयू के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग (क्वीनमेरी) की अध्यक्ष डॉ. अंजू अग्रवाल ने कही। क्वीनमेरी में गुरुवार सर्वाइकल कैंसर से बचाव को लेकर जागरूकता कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर 60 लड़कियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाव की वैक्सीन लगाई गई। डॉ. अंजू अग्रवाल ने कहा कि सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाना बहुत जरूरी है। यह टीका ह्यूमन पेपिलोमावायरस (एचपीवी) से होने वाले संक्रमण को रोकता है। जो सर्वाइकल कैंसर का मुख्य कारण है। युवतियों के अलावा महिलाएं भी य...