लखनऊ, मई 1 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। यूपी खुद के प्लेटफार्म का उपयोग करके वैक्सीन प्रिवेन्टेबिल डिजीजेस की रीयल टाइम डिजिटल सर्विलांस शुरू करने वाला पहला राज्य बन गया है। गुरुवार से प्रदेश सरकार द्वारा यूनीफाइड डिजीज सर्विलांस पोर्टल पर वैक्सीन के जरिए रोकी जा सकने वाली बीमारियों का डिजिटल सर्विलांस आरंभ कर दिया है। इसे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने लांच किया। इस पहल से रीयल टाइम केस रिपोर्टिंग, सटीक और विश्वसनीय डेटा संग्रह हो सकेगा। इससे रोगों का शीघ्र पता लगाने के साथ ही रोकथाम की प्रभावी रणनीति भी तैयार हो सकेगी। इस मौके पर प्रमुख सचिव ने कहा कि यूनीफाइड डिजीज सर्विलांस पोर्टल (यूडीएसपी) के माध्यम से टीकों से रोकी जा सकने वाले रोगों की डिजिटल निगरानी की जाएगी। इससे इन रोगों की शीघ्र पहचान और पब्ल...