भागलपुर, अगस्त 18 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता । जिले में संचालित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर समेत कई स्वास्थ्य केंद्रों को दवा व वैक्सीन के रखरखाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से फ्रिज दिए जाएंगे। इससे संबंधित दिशा निर्देश राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत ने जारी किया है। पहले चरण में शहरी पीएचसी बरारी, सराय किलाघाट, सच्चिदानंद नगर, मोहद्दीनगर, बुधिया, रकाबगंज, हुसैनाबाद, चंपानगर को फ्रिज मिलेगा। वहीं स्वास्थ्य केंद्र सोनवर्षा, धमदहा, डिमहा, खुटा, बरोचार, गोनूधाम, परशुरामचक, अठगामा, राधोपुर, नगरपाड़ा, फतेहपुर, तमौनी, ढोलबज्जा, साहु परबत्ता, बाखरपुर, इशीपुर, जहांगीरा, तीनटंगा दियारा, ममलखा, दरियापुर, राधानगर, माधोपुर, पोठिया, करहरिया, रामपुर में भी फ्रिज उपलब्ध कराए जाएंगे। बता दें कि फ्रिज नहीं रहने के कारण कई पीएचसी व हेल्थ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.