हरदोई, जून 7 -- हरदोई। हरपालपुर सीएचसी के अंतर्गत वैक्सीन फैलाने के मामले में सीएमओ ने जांच रिपोर्ट आने के बाद एएनएम पर कार्रवाई करते हुए एक वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी। उसका तबादला भरखनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किया गया है। वैक्सीन फैलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। हालांकि आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान इसकी पुष्टि नहीं करता है। छह मई को हरपालपुर सीएचसी पर संविदा पर तैनात एएनएम ममता का वैक्सीन सिरींज से निकालकर जमीन पर फेंकते वीडियो वायरल हुआ था। सीएमओ ने मामले की जांच जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. आरके सिंह को जांच सौंपी थी। उनकी जांच रिपोर्ट आने के बाद संविदा पर तैनात एएनएम के एक वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी गई है। उसका तबादला हरपालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से हटाकर भरखनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए कर दिया गया है। सीए...