बरेली, मई 1 -- वैक्सीन से जिन बीमारियों से बचाव हो सकता है, अब यूनीफाइड डिजीज सर्विलान्स पोर्टल (यूडीएसपी) पर ऐसी बीमारियों का डिजिटल सर्विलांस शुरू हो गया। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण पार्थ सारथी सेन शर्मा ने इसे लॉन्च किया और सभी जिलों के अधिकारियों को इसके बारे में बताया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विश्राम सिंह ने बताया कि यूडीएसपी पर वैक्सीन प्रिवेन्टेबिल डिजीजेस (वीपीडी) के डिजिटल सर्विलान्स से रीयल टाइम केस रिपोर्टिंग होगी। केस की सटीक और विश्वसनीय जानकारी मिलेगी। इससे रोगों का शीघ्र पता लगाकर कर उसका प्रबन्धन किया जा सकेगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर प्रशांत रंजन ने कहा कि वैक्सीन से रोके जा सकने वाली छह बीमारियों पोलियोमाइलाइटिस (एक्यूट प्लेसीड पैरालिसिस), खसरा, रूबेला, डिप्थीरिया, पर्टुसिस और टिटनेस के लिए केस बेस...