सुल्तानपुर, अक्टूबर 23 -- लंभुआ, संवाददाता। लंपी रोग से पशुपालक के आधा दर्जन मवेशियों की मौत हो गई और भी मवेशियों में लंपी रोग के लक्षण दिख रहे हैं। पशुपालक द्वारा ऑनलाइन शिकायत के बावजूद पशु चिकित्सालय ध्यान नहीं दे रहा है। लंभुआ नगर पंचायत क्षेत्र के गांधीनगर वार्ड निवासी देवेंद्र झा दूध का कारोबार करने के कारण काफी संख्या में अपने घर पर ही कई मवेशी रखे हैं। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में चल रही लंपी बीमारी से उनके आधा दर्जन मवेशियों की मौत हो गई। एक दिन पूर्व बुधवार को भी फिर एक मवेशी ने दम तोड़ दिया। ऑनलाइन पोर्टल पर उन्होंने इसकी शिकायत भी की लेकिन उसके बावजूद विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। कोतवाली के ठीक सामने पशु चिकित्सालय स्थित है और ठीक उसी के पीछे गांधीनगर मोहल्ला भी स्थित है। इसके बावजूद पशु चिकित्सालय के डॉक्टरों द्वारा लंप...