बस्ती, जून 8 -- बस्ती, हिटी। शून्य से पांच साल तक के बच्चों के वैक्सीनेशन में इस्तेमाल किए जा रहे डिब्बे को पहुंचाने में हो रही देरी परेशानी को बढ़ा रही है। अब देरी को कम करने के लिए विभाग ने दो नये कोल्ड चेन बनाने की योजना बनाई है। इससे वैक्सीनेशन कार्य में आसानी होगी। जिले में 300 से अधिक सत्र पर एएनएम वैक्सीनेशन करती हैं। एक-एक सीएचसी पर 25 से 30 एएनएम की तैनाती है। शनिवार और बुधवार को नियमित टीकाकरण होता है। यहां शून्य से पांच साल वाले बच्चों, गर्भवती महिलाएं, किशोर और किशोरियों को वैक्सीन लगती है। कई ऐसे क्षेत्र हैं जो सुदूर हैं। इससे सीएचसी पर बने कोल्डचेन से वहां डिब्बा पहुंचने में समय लग जाता है। इससे सत्र प्रभावित होता है। इस समस्या के निदान के लिए विभाग ने दो नये कोल्ड चेन के लिए प्रस्ताव बनाया है, जिसकी स्वीकृति भी मिल गई है। ज...