रांची, जुलाई 10 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखंड रिम्स के साथ मिलकर बच्चों में वैक्सीन के प्रभावों का स्टडी करेगा। एनएचएम का नियमित प्रतिरक्षण कोषांग और रिम्स का पीएसएम डिपार्टमेंट सर्वेक्षण के माध्यम से यह पता लगाएगा कि टीकाकरण के बाद भी बीमारियों का आउटब्रेक क्यों हो रहा है। मिजिल्स रूबेला (एमआर), जापानी इंसेफ्लाइटिस (जेई) के पूर्ण टीकाकरण के बाद भी राज्य के कुछ स्थानों पर इसके आउट ब्रेक होने की सूचना प्राप्त हुई थी। सर्वे में पता लगाया जाएगा कि प्रभावित क्षेत्र में कितने बच्चों को टीका लगाया गया था, कितने बच्चे छूट गये, किन कारणों से टीका नहीं ले रहे हैं। सर्वे की तैयारियों को लेकर गुरुवार को नामकुम स्थित आरसीएच सभागार में एनएचएम के अभियान निदेशक शशि प्रकाश झा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में ...