प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 1 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। एक मई को सीएमओ डॉ. एएन प्रसाद ने अपने कार्यालय में विभाग की टीम के साथ वैक्सीन प्रिवेन्टबिल डिजीजेस का रीयल टाइम डिजिटल सर्विलांस शुरू किया। इससे पूरे सिस्टम की डिजिटल निगरानी से त्वरित कार्रवाई में सटीक रिपोर्टिंग का लाभ मिलेगा। सीएमओ कार्यालय में गुरुवार को यूनीफाइड डिजीज सर्विलांस पोर्टल (यूडीएसपी) पर वैक्सीन से रोके जा सकने वाली छह बीमारियों पोलियो माइलाइटिस, खसरा, रूबेला, डिप्थीरिया, पर्टुसिस और टिटनेस का केस बेस्ड सर्विलांस शुरू किया गया है। इस डिजिटल निगरानी से जिलों और राज्य के बीच सम्पर्क और प्रतिक्रिया तेज गति से संभव हो सकेगी। इससे बीमारियों की शीघ्र पहचान और आसान हो सकेगी। समय पर सटीक आंकड़े मिलने से टीकाकरण कार्यक्रमों की योजना, निगरानी और टीकाकरण कवरेज में सुधार के लिए त्वरित क...