लखनऊ, नवम्बर 17 -- सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए टीकाकरण जरूरी है। नौ से 14 साल की बेटियों को एचपीवी से बचाव की वैक्सीन की दो डोज पर्याप्त है। इससे अधिक उम्र की युवती व महिलाओं को वैक्सीन की तीन डोज लगवानी पड़ती है। इससे काफी हद तक सर्वाइकल कैंसर से बचाव मुमकिन है। यह बातें केजीएमयू गायनी आंकोलॉजी विभाग की अध्यक्ष डॉ. निशा सिंह ने कही। वह सोमवार को गायनी आंकोलॉजी विभाग में जागरुकता कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं। डॉ. निशा सिंह ने कहा कि ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (एचपीवी) की वजह से सर्वाइकल कैंसर होता है। यह महिलाओं में होने वाला सबसे कॉमन कैंसर है। वैक्सीनेशन, स्क्रीनिंग और समय पर इलाज से बीमारी को खत्म किया जा सकता है। यदि बीमारी हो गई है तो उस पर काबू पाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि महिलाएं व्यक्तिगत साफ-सफाई पर ध्यान दें। इन बातों का ध्य...