दिल्ली, जुलाई 3 -- मशहूर सेलिब्रिटी शेफाली जरीवाला को अचानक आए कार्डियक अरेस्ट और कर्नाटक में 21 हार्ट अटैक से हुई मौतों ने कोविड वैक्सीन पर फिर एक बार सवाल खड़े कर दिए हैं। केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय और अलग-अलग एक्सपर्ट्स भी कह चुके हैं कि कोरोना की वैक्सीन का हार्ट अटैक से कोई संबंध नहीं है। अब फिर उठ रहे सवालों पर आज दिल्ली एम्स के डॉक्टरों ने भी साफ कर दिया कि कोविड वैक्सीन और दिल का दौड़ा पड़ने के बीच कोई लिंक नहीं है। एम्स दिल्ली के एक डॉक्टर ने कोविड-19 टीकों को प्रभावी बताते हुए,टीकाकरण और दिल के दौरे से अचानक हुई मौतों के बीच किसी भी संबंध को खारिज कर दिया है। एम्स दिल्ली के पल्मोनरी,क्रिटिकल केयर और स्लीप मेडिसिन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.करण मदान ने कहा कि अचानक हुई कार्डियक मौतों पर अब तक इस्तेमाल किए गए टीकों की सम...