बिजनौर, मई 3 -- डीएम जसजीत कौर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि गर्भवती महिलाओं का एब्डोमिनल चेकअप किसी भी अवस्था में खुले स्थान पर न किया जाए। इसकी व्यवस्था सख़्ती के साथ करना सुनिश्चित कराएं। उन्होंने अपने दायित्वों का मानक के अनुरूप निर्वहन न करने वाली आशाओं को चेतावनी जारी करने तथा उनके कार्य में सुधार न होने पर उनको निलंबित करने के भी निर्देश दिए। डीएम जसजीत कौर की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक में परिवार नियोजन कार्यक्रम में प्रगति कम पाए जाने पर उन्होंने संबंधित नोडल अधिकारी को निर्देशित किया कि इस महत्वपूर्ण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें और लक्ष्य के सापेक्ष आपूर्ति सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि आंगनब...