देवघर, अक्टूबर 7 -- देवघर। सदर अस्पताल देवघर अवस्थित सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में मंगलवार को सिविल सर्जन देवघर डॉ.युगल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय वैक्टर जनित रोग मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, जापानीज इंसेफेलाइटीस (दिमागी बुखार) और कालाजार नियंत्रण से संबंधित सीएचओ का एक दिवसीय रिओरिएंटशन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में जिले के सभी प्रखंडों एवं शहरी क्षेत्रों से कुल 40 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स (सीएचओ) ने हिस्सा लिया। इस दौरान सिविल सर्जन ने सभी सीएचओ को संबोधित करते हुए निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत गांव में वेक्टर जनित रोगों के नियंत्रण के लिए नियमित रूप से सर्विलेंस करेंगे और जांच के उपरांत पाए गए धनात्मक रोगियों का पूर्ण रूप से इलाज सुनिश्चित करेंगे। साथ ही इस प...