देवघर, नवम्बर 25 -- सारठ। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सभागार में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जियाउल हक के निर्देशानुसार सोमवार को प्रखंड के ग्रामीण चिकित्सकों को वैक्टर जनित रोगों से निबटने के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे डॉ. गुड़ाकेश ने मौके पर मौजूद आरएचपी को वैक्टर जनित रोगों से संबंधित सेनेटाइजेशन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। डॉक्टर ने आरएचपी को मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, कालाजार जैसी गंभीर बीमारियों के मरीजों के उपचार के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे बताते हुए मरीजों के बेहतर इलाज के प्रमुख बिंदुओं के बारे में बताया। सभी को संबंधित मरीज की तत्कालीन स्थिति के बारे में जानकारी रखने व आवश्यकता पड़ने पर सारठ सीएससी पहुंचाने के साथ विषम परिस्थितियों में सीनियर डॉक्टर से सलाह लेने का...