गढ़वा, जुलाई 16 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सदर अस्पताल परिसर स्थित जिला यक्ष्मा केंद्र के सभागार में मंगलवार को जिला वीबीडी विभाग की ओर से राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। उसमें मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया व जापानीज इंसेफेलाइटिस के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में प्रत्येक प्रखंड से दो-दो शिक्षकों ने भाग लिया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सिविल सर्जन गढ़वा डॉ जान एफ केनेडी और बतौर प्रशिक्षक जिला वीबीडी पदाधिकारी डॉ. पुष्पा सहगल व जिला वीबीडी कंसल्टेंट अरविंद कुमार द्विवेदी उपस्थित थे। सिविल सर्जन ने संबोधित करते हुए कहा कि वैक्टर जनित बीमारियों के रोकथाम के लिए विद्यार्थियों को भी जागरूक करें। मौके पर सिविल सर्जन ने कहा कि जन जागरूकता व सामूहिक प्रयास से ही वेक्टर जनि...