लखनऊ, नवम्बर 5 -- वैकुंठ चतुर्दशी के पावन अवसर पर मंगलवार को कला कोठी घाट पर भक्तों ने 5100 दीप प्रज्ज्वलित कर मां गोमती में प्रवाहित किया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद डॉ दिनेश शर्मा ने श्री हनुमान जी का विधिविधान से पूजन किया। इसके बाद सभी ने दीप प्रज्ज्वलित कर मां गोमती में प्रवाहित किया। चौक डिपो समाचार पत्र के अध्यक्ष प्रदीप कुमार वर्मा ने बताया इस अवसर पर मंदिर के सेवादार पंडित नीरज अवस्थी ने राज्यसभा सांसद डॉ दिनेश शर्मा व पार्षद अनुराग मिश्रा का अंगवस्त्र भेंट कर सम्मान किया। इस अवसर पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। भक्तों ने सुंदर-सुंदर भजनों का आनंद लिया। इसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आचार्य राजेश शुक्ल, पवन, कृष्णा मिश्रा, संजय अवस्थी, राजेन्द्र सिंह, रमेश कुमार, तिरंगा, कृष्णा शंकर शर्मा, उत्कर्ष, ...