चक्रधरपुर, जुलाई 3 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) की एक बैठक बैठक जिला अध्यक्ष करण महतो के अध्यक्षता में जुबली तलाब चाईबासा में हुई। बैठक में विगत दिनों केंद्रीय अध्यक्ष सह डुमरी के विधायक जयराम महतो के कराईकेला एवं चाईबासा में हुई जनसभा को लेकर समीक्षा की गई और साथ ही नई शिक्षा नीति के तहत कोल्हान के स्कूलों में इंटर की पढ़ाई के लिए वैकल्पिक व्यवस्था किये बिना महाविद्यालयों में इंटर की पढ़ाई बंद करने का निर्णय लिया गया है, जिससे जिले के अधिकांश छात्र आगे की पढ़ाई से वंचित हो जायेगें। इसलिए आगामी आगामी आठ जुलाई को पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को एक मांग पत्र सौंपा जायेगा और इंटर की पढ़ाई जारी रखने की मांग की जायेगी। साथ ही इंटर की पढ़ाई के लिए स्कूलों में समुचित व्यवस्था ...