भागलपुर, अक्टूबर 14 -- कहलगांव में परिधि की ओर से मछुआरों के लिए मछुआ वैकल्पिक रोजगार कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला में काफी संख्या में मछुआरों ने हिस्सा लिया। कार्यशाला में गंगा मुक्ति आंदोलन के कार्यकर्ता सह वार्ड पार्षद योगेंद्र सहनी ने प्रतिभागियों और फैसिलिटेटर का स्वागत किया। कार्यशाला की शुरुआत करते हुए परिधि के निदेशक उदय ने कहा कि जब मछली घट रही है तो हमें ऐसे रोजगार की ओर बढ़ना पड़ेगा, जिसमें पैसा ज्यादा मिले एवं महिलाओं को घर बैठे काम भी। कार्यशाला दो खंडों में विभक्त था। मत्स्य उत्पाद में वैल्यू एडिशन कर रोजगार बढ़ाने और जूट द्वारा गहना और इंटीरियर डेकोरेशन बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला में वैल्यू एडिशन प्रशिक्षण की रिसोर्स पर्सन जल जीविका पूर्णिया से आयी अंजना प्रसाद ने मछली का अचार, कटलेट, मोमो, समोसा, रोल, बर्ग...