धनबाद, जून 24 -- धनबाद, वरीय संवाददाता बैंकमोड़ ओवरब्रिज पर सोमवार को पूरे दिन जाम लगा रहा। सुबह साढ़े छह बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक लगातार जाम लगा रहा। दरअसल सोमवार को गर्मी छुट्टी के बाद सभी स्कूल खुल गए। बैंकमोड़ ओवरब्रिज के वनवे सड़क पर घंटों वाहन रेंगते रहे। बरमसिया ओवरब्रिज के वाहनों का भी दबाव पिछले दिनों भारी बारिश में बरमसिया ओवरब्रिज के पिलर का गार्डवाल टूटने के बाद रविवार को अचानक पुल की दोनों ओर लोहे की बैरिकेडिंग कर बड़े वाहनों का आवागमन रोक दिया गया। सोमवार की सुबह अचानक कई स्कूली बस यहां आकर फंस गई। यहां से वापस बैंक मोड़ के रास्ते जाना पड़ा। इस कारण बैंकमोड़ फ्लाईओवर पर वाहनों का अतिरिक्त दबाव बढ़ गया। नतीजा लंबे समय तक जाम लग गया। शाम को फिर से लोगों को जाम का झाम झेलना पड़ा। वैकल्पिक रास्ते पर भी नो इंट्री से जाम में फं...