भागलपुर, जुलाई 27 -- पीरपैंती का महत्वपूर्ण एवं अतिव्यस्त चौखंडी पुल बाढ़ की तेज वेग में तीन अक्टूबर 2024 को ध्वस्त हो गया था। विभाग ने इसके निर्माण या मरम्मती पर कोई ध्यान नहीं दिया। तकरीबन नौ महीने से अधिक समय बीत गया। कोई उपाय नहीं किए गए। यह पुल दर्जनों गांवों के साथ झारखंड का भी संपर्क मार्ग है। अतः लोगों ने किसी के खेत होकर बालू में ही रास्ता बनाया, जो गर्मी तक तो चलता रहा परंतु अब गंगा के पानी का फैलाव होने से वैकल्पिक रास्ता में भी जलजमाव हो गया है। जिससे रास्ता पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। क्षेत्र के हजारों लोग इसी रास्ते रोज आवागमन करते हैं। लोगों को अब परशुरामपुर, रामनगर दियारा होते हुए आना जाना पड़ रहा है। जिससे तकरीबन दस से पंद्रह किलोमीटर का अंतर हो जाता है। क्षेत्र वासियों ने सांसद, विधायक से मांग कि है कि उक्त पुल की महत्ता...