गौरीगंज, नवम्बर 27 -- अमेठी। संग्रामपुर मार्ग पर रेभिया नाले पर बने हुए वैकल्पिक मार्ग पर जाम लगने से राहगीर परेशान हो रहे हैं। रेभिया नाले पर पुल का निर्माण चार महीने पूर्व हो चुका है। लेकिन कार्यदायी संस्था की उदासीनता के चलते पुल पर आवागमन शुरू नहीं हुआ है। वहीं वैकल्पिक मार्क संकरा होने और सहालग के चलते बड़ी संख्या में वाहनों के आवागमन से प्रायः जाम लगा रहता है। कई बार दो पहिया वाहन चालक वैकल्पिक मार्ग से नाले में गिर जाते हैं। लोगों ने पुल से आवागमन शुरू किए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...