रुद्रपुर, फरवरी 17 -- रुद्रपुर, संवाददाता। उत्तराखंड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड के अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू ने सोमवार को मंडी निदेशालय सभागार में प्रेसवार्ता की। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के हित में कार्य कर रही है। वर्षा कम होने के कारण लगातार भूजल में गिरावट आ रही है। ग्रीष्मकालीन धान से पानी का दोहन अधिक होता है। वैज्ञानिकों की राय के अनुसार ग्रीष्मकालीन धान को न लगाकर उसके विकल्प के रूप में किसान मक्का, गन्ना, दलहन, सब्जी, बागवानी कर सकते हैं। बोर्ड अध्यक्ष डब्बू ने कहा कि प्रत्येक किसान की शत प्रतिशत गन्ना व मक्का की खरीद की जाएगी। इसके लिए मां शीतला वेंचर्स के साथ किसानों का अनुबंध भी कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वैकल्पिक फसलों के उत्पादन के लिए ब्लॉक, ग्राम स्तर पर जागरूकता गोष्ठियों का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री राज्य ...