दुमका, जुलाई 12 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव- 2025 के उपलक्ष्य पर सांसद प्रतिनिधि सह पूर्व जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश मंडल ने दुमका उपायुक्त से सड़क परिवहन के लिए रूट निर्धारण को लेकर आग्रह किया है। उन्होंने कहा है कि विभिन्न मीडिया स्रोतों से पता चला है कि इस वर्ष श्रद्धालुओं को कष्ट रहित कांवड़ यात्रा के लिए श्रावण मेला के दौरान वन-वे ट्रांसपोर्टेशन रूट को अंगीकार किया गया है। उक्त व्यवस्था के अंतर्गत बासुकीनाथ से देवघर जाने के लिए एक तरफा (वन वे) वाहन परिचालन की स्वीकृति दी गई है, वहीं दूसरी तरफ देवघर से बासुकीनाथ की ओर आने वाली गाड़ियों को मोहनपुर, कोठिया, सरैयाहाट, हंसडीहा, नोनीहाट के रास्ते बासुकीनाथ में प्रवेश दिया जाएगा। श्रद्धालुओं एवं वाहनों की अप्रत्याशित भीड़ को नियंत्रित व प्रबंधित करने के लिए यह कदम निता...