बहराइच, अगस्त 14 -- बहराइच,संवाददाता। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पीएम सूर्य घर योजना की समीक्षा बैठक हुई। डीएम ने कहा कि वैकल्पिक उर्जा के लिए सोलर रूफटाफ है श्रेष्ठ विकल्प है। इसके लिए लोगों को जानकारी दें। : परियोजना अधिकारी नेडा सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि योजना अन्तर्गत 70 से 75 प्रतिशत की प्रगति है अब तक 1150 लाभार्थी लाभान्वित हो चुके और 2277 आवेदन पत्रों पर कार्यवाही प्रगति पर है। डीएम ने कहा कि वेन्डरवार प्रगति का वितरण उपलब्ध कराये। योजना से सम्बन्धित बैनर, पम्पलेट, पोस्टर इत्यादि प्रचार सामग्री लगवाएं। निकायों के कार्यलयों व अन्य शासकीय कार्यालयों में भी प्रचार-प्रसार करें। कहा कि जिले के सभी शासकीय भवनों, विद्यालयों में भी सोलर पावर प्लाण्ट की स्थापना होनी चाहिए। कहा कि विद्युत उपभोक्ता की ...