नई दिल्ली, मई 6 -- टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने कहा है कि दिल्ली कैपिटल्स को शुक्र गुजार होना चाहिए कि उनको कम से कम एक पॉइंट तो मिल गया। सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हैदराबाद में खेला गया मैच एक पारी के बाद बारिश के कारण शुरू नहीं हो सका। ऐसे में मैच रद्द हो गया और एक-एक पॉइंट दोनों टीमों को मिल गया। एसआरएच को इस एक पॉइंट के कारण प्लेऑफ्स की रेस से बाहर होना पड़ गया, जबकि दिल्ली अभी भी जीवित है। एक और हार टीम को झेलनी पड़ती, लेकिन बारिश के कारण उनको एक पॉइंट मिला। दरअसल, दिल्ली की टीम 133 रन ही एसआरएच के खिलाफ बना सकी थी। 134 का टारगेट एसआरएच के सामने था। एसआरएच को 10 ओवर भी मिलते तो वे इस टारगेट को चेज करने की कोशिश करते, क्योंकि उनको प्लेऑफ्स की रेस में बने रहना था, लेकिन मैच बेनतीजा रहा तो यह टीम टूर्नाम...