इंदौर, मई 29 -- हनीमून मनाने गए मेघालय गए इंदौर के नवविवाहित जोड़े का छह दिन बाद भी कुछ पता नहीं लग सका है। गुरुवार को इस बारे में मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा का बयान भी सामने आया, जिसमें उन्होंने कहा कि वह लापता जोड़े के तलाशी अभियान और इसके लिए प्रशासन व पुलिस द्वारा की जा रही कोशिशों पर व्यक्तिगत रूप से नजर रख रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री के कार्यालय से कॉल आने के बाद संगमा ने पुष्टि की कि वह स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं, साथ ही उन्होंने बताया कि लापता जोड़े की खोज में केवल पुलिस और प्रशासन ही नहीं बल्कि स्थानीय लोग भी लगे हुए हैं और वे सब दुर्गम इलाके और भारी बारिश के बीच उन्हें तलाश रहे हैं। इंदौर के युवा ट्रांसपोर्ट व्यवसायी राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम का 23 मई के बाद से कुछ पता नहीं चल सका है, ये दोनों राजधानी शिला...