नई दिल्ली, जनवरी 10 -- बिहार विधानसभा का चुनाव हारने के बाद भोजपुर सिंगर-ऐक्टर खेसारी लाल यादव फिर चर्चा में हैं। राजनीति की इनसाइड पर सवाल उठाने के बाद उन्होंने पावर स्टार के नाम से चर्चित पवन सिंह के चरित्र पर प्रश्न खड़ा कर दिया है। लालू यादव की पार्टी राजद से चुनाव लड़ चुके खेसारी लाल ने पवन के बहाने बीजेपी पर हमला किया। भोजपुरी स्टार छपरा सीट से राजद के टिकट पर 2025 का चुनाव लड़ा और बीजेपी की छोटी कुमारी से हार गए। छोटी कुमारी को 86,845 वोट मिले जबकि खेसारी लाल को 79,245 मत प्राप्त हुए। खेसारी लाल यादव ने पत्रकारों के सवाल पर बिदकते हुए कहा कि पवन सिंह महिलाओं का सम्मान नहीं करते हैं। इसके बावजूद उन्हें भारतीय जनता पार्टी सुरक्षा देकर बैठा रखी है। उनका जीने का अपना तरीका है। उनकी जिन्दगी है,उनकी पार्टी है। उसमें मेरा कोई लेना देना नह...