सोनभद्र, दिसम्बर 8 -- अनपरा,संवाददाता। एनसीएल दुद्धीचुआ खदान में लगे वे ब्रिज पर कोयला तौल में हेराफेरी का मामला सामने आया है। एनसीएल प्रबन्धक ई एण्ड एम अभय कुमार चौधरी ने परियोजना में लगे वे ब्रिज-3 के ब्रेक डाउन के दौरान अनुरक्षण करा रही फर्म वेट ट्रेक इंडिया लि के दो सेवा इंजीनयर्स सर्वनकुमार वैश्य और शांतवन कुमार साह को तौल प्रभावित करने के उद्देश्य से एक चिप और एक रिमोट के साथ पकड़ा तो मामला उजागर हुआ। प्रबन्धक ने तत्काल उच्च अधिकारियों को सूचित किया और उनके निर्देश पर शक्तिनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी है। अपनी शिकायत में अभय कुमार चौधरी का आरोप है कि पूछताछ के दौरान चिप आदि लगाकर कांटे से छेड़-छाड़ के इस रैकेट में पकड़े गये आरोपितों ने फर्म के क्षेत्रीय प्रबन्धक प्रदीप सोनी का भी नाम लिया है। फर्म एनसीएल की सभी कोयला खदानों मे...