नवादा, नवम्बर 7 -- नवादा/मेसकौर, नसं/निप्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नाम लिए बगैर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और राजद के शासनकाल पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सात साल बाद जब सत्ता से हटे तो उसने अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बना दिया। वह सिर्फ बेटा, बेटी और पत्नी करते हैं। हमने अपने परिवार के लिए कुछ भी नहीं किया। सिर्फ बिहार के लोगों के लिए काम किया। वह गुरुवार को नवादा जिले के मेसकौर प्रखंड के बिजूबिगहा गांव स्थित केशोराम इंटर विद्यालय के मैदान में एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। सीएम ने कहा कि 2005 से पूर्व राज्य में बड़े पैमाने पर अपराध और झगड़ा-झंझट होता था। बिहार ऐसी हालत में था कि हर लोग परेशान थे। डर और भय का माहौल था। समाज में विवाद होता था। सही ढंग से पढ़ाई, इलाज, बिजली की व्यवस्था नहीं थी। शाम...