अजमेर, अक्टूबर 14 -- प्रसिद्ध हिंदू संत व आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद जी महाराज के खराब स्वास्थ्य को लेकर चल रही खबरों के बीच राजस्थान के अजमेर शहर से सांप्रदायिक सौहार्द व एकता को मजबूत करने वाली एक खबर सामने आई है। दरअसल यहां पर स्थित विश्व प्रसिद्ध अजमेर शरीफ दरगाह में मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा प्रेमानंद जी महाराज के बेहतर स्वास्थ्य के लिए दुआ मांगी गई है। दरगाह प्रमुख ने कहा कि वह अपने प्रवचनों में एकता और भाईचारे का संदेश देते हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए के दरगाह के गद्दी नशीं और चिश्ती फाउंडेशन के चेयरमैन ने हाजी सैयद सलमान चिश्ती ने बताया कि हमने दुआ मांगी है कि वह जल्दी से ठीक हों और ऊपरवाला उन्हें तंदुरुस्ती के साथ एक लम्बी जिंदगी दे। चिश्ती ने कहा कि उनके जितने भी शिष्य हैं, जो उनकी सेवा कर रहे हैं और उनके स्वस्थ होने की ...