बोकारो, अगस्त 27 -- बोकारो प्रतिनिधि वे़दांता ईएसएल स्टील लिमिटेड की ईएसएल स्किल स्कूल में फील्ड टेक्नीशियन व होम अप्लायंसेस रिपेयरिंग ट्रेड के पहले बैच के 25 छात्रों को सफल प्रशिक्षण पूरा करने के बाद नौकरी के ऑफर लेटर दिए गए। कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि इन सभी छात्रों को आमधने प्रालि नोएडा में नौकरी मिली है। समारोह में आनंद दुबे (सीएफओ, ईएसएल स्टील लिमिटेड) और कुणाल दरिपा (सीएसआर हेड, ईएसएल स्टील लिमिटेड) मौजूद रहे। दुबे ने छात्रों को मेहनत और आत्मविश्वास के साथ अपने करियर की नई शुरुआत करने के लिए प्रेरित किया। ऑफर लेटर मिलने पर छात्रों ने खुशी और भावुक अनुभव साझा किए। कार्यक्रम का समापन फ्लैग वेव-ऑफ के साथ हुआ, जब सभी छात्र नौकरी के लिए नोएडा रवाना हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...